मऊ, दिसम्बर 4 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोरोली विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत गुरुवार को नगरीपार गांव में बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में ग्रामीणों को बिजली संबंधी सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान बिजली बिल के बकाएदार 25 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया और बिजली बिल के रुप में एक लाख 20 हजार रूपये की वसूली की गई। विद्युत उपकेन्द्र कोरौली के जेई अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में पहुंचे लोगों ने एक दिसम्बर से शुरु हुई बिजली राहत योजना के बाबत जानकारी ली। कैम्प में मौजूद बिजली कर्मी अवशेष प्रजापति, श्रीराम रतन यादव ने ग्रामीणों को बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया और योजना के तहत लिने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही बकायेदारों से अपील किया कि योजना के तहत आप सभी अपना पंज...