धनबाद, अक्टूबर 10 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। नगरीकला उत्तर पंचायत के विभिन्न बस्ती में आगामी 24 अक्टूबर को सोहराय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर गुरूवार की संध्या आठ लेन मार्ग स्थित नगरीकला बस्ती के एक भवन में बैठक हुई। बैठक में नगरीकला, रंगलीटांड़, नायकडीह, पहाड़पुर आदि बस्ती के ग्रामीण उपस्थित हुए थे। नगरीकला के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो (रिंकू) ने कहा कि प्राकृति की इस पर्व को 24 अक्टूबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कहा कि चार दिनों की लगातार पूजा में मवेशियों व खेती से जुड़े उपकरणों की पूजा की जाएगी। पूजा के दौरान ग्रामीण नये फसल की पूजा करते हैं। कार्यक्रम को आकर्षक ढंग से मनाने को लेकर समिति के लोगों के द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है। बैठक में मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो, निवास कुम्हार, हरिप्रसाद महतो, सोहन महतो, नारायण महतो,...