बरेली, फरवरी 18 -- मीरगंज। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने गत दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर मीरगंज की नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल का स्थाई ठहराव करने, सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर को नगरिया सादात स्टेशन होकर चलाने, चीनी मिल क्रासिंग व धनेटा क्रासिंग पर उपरिगामी पुलों का निर्माण, बरेली से चेन्नई, बरेली से पुरी, बरेली से मुम्बई एवं बरेली स मैगलोर को प्रतिदिन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन अथवा अमृत भारत ट्रेन शुरू करने की मांग की है। सांसद शीघ्र ही इस संबंध में रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...