कन्नौज, दिसम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसाबा के मजरा नगरिया में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी का निर्माण पिछले एक वर्ष से अधूरा पड़ा है। लापरवाही से क्षुब्ध ग्रामीणों ने टंकी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। गांव के प्रेमचंद, राजीव, जसवंत, विनोद, सुशील, रमेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र टंकी का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो वे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या की ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है न ही कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या के निस्तारण का प्रयास कर रहा है। गांव के लोग पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति की राह देख रहे हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ...