बरेली, जनवरी 3 -- बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम नगरिया कला में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बिना स्वीकृति किए जा रहे निर्माण कार्यों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि ग्राम नगरिया कला में इरशाद अली पुत्र इस्माईल अली द्वारा लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के भूखंडों का चिन्हांकन कर बाउंड्रीवाल समेत अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर अवैध कॉलोनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। लोगों से अपील की है कि भूखंड खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता विकास प्राधिकरण से अवश्य जांच लें, ताकि भ...