छपरा, जनवरी 28 -- नगरा,एक संवाददाता। नगरा स्टेट बैंक में चोरों ने बैंक के लॉकर को काटने का प्रयास किया। घटना सोमवार की रात्रि की है। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। बाहरी गेट के टूटे हुए ताले को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया। बैंक के मैनेजर रजनीश कुमार ने पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया। नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की संख्या चार दिखाई दे रही है। वे सभी अपने मुंह में मफलर लपेटे हुए हैं। बाहरी गेट पर लगे चार तालों को काट कर वे बैंक के अंदर गए। बैंक के गेट के पास अलार्म व बाहर के कैमरे के तार को चोरों ने पहले ही काट दिया जिससे बैंक का अलार्म निष्क्रिय हो गया। उसके बाद चोर बैंक के अंदर सेफ व लॉकर को गैस कट...