छपरा, अप्रैल 7 -- नगरा। अमनौर ग्रिड से नगरा पॉवर हाउस तक आने वाली 33 के वी विद्युत लाइन में रूटीन मेंटेनेंस एवं पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य मंगलवार को किया जाएगा। इस कारण 8 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बनियापुर के सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि इस अवधि में नगरा पॉवर हाउस से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने जरूरी कार्य सुबह 9 बजे से पहले ही निपटा लें,ताकि बिजली कटौती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। दो दिवसीय घोड़ा लुटवान पुत्र पावन मेला में बिके घोड़े फोटो- 6 तरैया के हसनपुर बनिया में घोड़ा लुटवान पुत्र पावन मेले में उमड़ी भीड़ तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर बनिया गांव...