छपरा, फरवरी 24 -- करने के लिए धमकी देने का आरोप सात लोगों पर लगाया आवेदन के आलोक में गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी नगरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शिक्षिका पुत्र अंकुश की हत्या मामले में दस लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज हुई है। शिक्षिका मंजू सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि बाइक सवार संजय कुमार प्रसाद,अजय प्रसाद व विनय कुमार सिंह एक बाइक पर सवार होकर आए व संजय कुमार प्रसाद ने गोली मारकर उनके पुत्र की हत्या कर दी। उन्होंने हत्या करने के लिए धमकी देने का आरोप सात लोगों पर लगाया है। इनमें कालिका सिंह,रामसागर प्रसाद,अंगद कुमार,राज कुमार ,धनंजय कुमार,अरविंद कुमार व मीना देवी का नाम शामिल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हालांकि उन्होंने कहा ...