छपरा, अगस्त 17 -- नगरा। राजस्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र के मुरार छपरा व डुमरी गांव में अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने स्वयं रैयतों के घर पहुंचकर जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण किया। इस अवसर पर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है और यह 20 सितंबर तक चलेगा।इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उनकी भूमि से संबंधित सही व पारदर्शी दस्तावेज उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर अंचल कर्मी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। खैरा पुलिस ने वारंटी व शराबी को भेजा जेल नगरा ।खैरा पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए एक वारंटी व एक शराबी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी हरे राम टोला गांव निवासी भजन राय उर्फ राम भजन राय तथा छोटा तकिया गांव निवासी सेराज...