छपरा, मई 19 -- नगरा,एक संवाददाता। नगरा में पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर नए सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण छह करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से किया गया है। यह चार मंजिला भवन 30 बेड की सुविधा से युक्त है। इसमें दो लिफ्ट,ओपीडी, इमरजेंसी,महिला व शिशु वार्ड, दवा वितरण कक्ष और सभी आवश्यक सुविधाएं हैं। भवन का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्षों में पूरा किया गया और तीन माह पहले से ही इसमें इलाज शुरू हो गया। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया। धरमपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल,विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोरेया पंचायत के धरमपुर गांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थे। कार्यक्रम म...