छपरा, सितम्बर 9 -- नगरा। थाना क्षेत्र के नगरा-पटेढ़ा मुख्य पथ पर मंगलवार को बन्नी हनुमान मंदिर के समीप हुए सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई,जिसमें दोनों वाहनों पर सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी रामप्रवेश साह के 26 वर्षीय पुत्र मनोज साह, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पुणदेव मांझी के 40 वर्षीय पुत्र मुनमुन मांझी,गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी अजीज मियां के 31 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन तथा उनके चार वर्षीय पुत्र मो. हारून के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों एवं नगरा थाना पुलिस की डॉयल 112 टीम की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उ...