छपरा, दिसम्बर 19 -- नगरा। थाना क्षेत्र के रोजा मसीहंन टोला गांव में चोरों ने बंद घर से लाखों रुपये मूल्य के गहने की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी चंद्रिका महतो ने बताया कि वह रोज की तरह परिवार के साथ खाना-पीना खाकर घर में सो गए थे। सुबह जब नींद खुली तो घर के एक कमरे का दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखने पर आलमारी का ताला टूटा हुआ था और बक्से में रखा सामान इधर- उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि आलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने गायब हैं। चोरी गए गहनों में सोने की चेन समेत अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं। चोरी किया हुआ बक्सा घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास बरामद किया गया। इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि मामले की घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर जाकर जांच जांच-पड़ताल की गई है। उन...