बलिया, जून 21 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। टाउन एरिया के पांच जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होगा। इसके बन जाने से आसपास के मोहल्लों के साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुविधा व सहुलियत मिलेगी। नगर पंचायत बनने के बाद से सार्वजनिक शौचालय की कमी महसूस की जा रही थी। इसके लिए नपं की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। चेयरमैन इंदू देवी ने बताया कि जल्द ही टाउन एरिया के पांच जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। उनका कहना है कि मुख्य बाजार में सामुदायिक शौचालय बनेगा, जबकि वार्ड संख्या 14 में डिलक्स शौचालय का निर्माण होगा। पांच सीटर इस शौचालय में दो पुरुष, दो महिला तथा एक दिव्यांग के लिए व्यवस्था होगी। इसके अलावे डिलक्स शौचालय में यूरिनल की अलग से इंतजाम होंगे। इसके साथ ही वार्ड संख्या पांच, आठ व 10 में भी शौचालय का निर्माण ...