रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में एक व्यक्ति ने महिला पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाते हुए रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था और फिलहाल वह जमानत पर घर पर है। पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनसे आरोप लगाया है कि महिला उससे साढ़े तीन लाख की डिमांड कर रही है। नगरा तराई निवासी मनोहर सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि एक महिला ने उसे अपने घर पर बुलाया। यहां पर उससे साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस मामले में वह वर्तमान में जमानत पर है। अब महिला उससे लगातार रुपये की डिमांड कर उसे परेशान कर रही है। अभी तक वह एक लाख 45 हजार रुपये महिला को दे चुका है। इसमें पांच हजार रुपये देने का रिकॉर्ड ही उसके पास है। म...