सहारनपुर, अप्रैल 22 -- सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरी ने सोमवार की सुबह नगर निगम में अपना विधिवत् कार्यभार संभाल लिया। एकाउंट विभाग में पहुंचकर उन्होंने वित्तीय प्रभार भी ग्रहण किया। उन्होंने नगर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का समय-समय पर स्वयं आकलन करने का सुझाव दिया। नगरायुक्त शिपू गिरी के निगम कार्यालय पहुंचने पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित निगम के सभी अधिकारियों ने स्वागत किया। नगरायुक्त ने निर्माण विभाग का निरीक्षण करते हुए मुख्य अभियंता निर्माण से निर्माण कार्यों के लिए बजट, सीएम ग्रिड आदि के सम्बंध में जानकारी ली। जबकि जलकल विभाग के महाप्रबंधक से टयूबवलों की संख्या, ठेकेदारों की संख्या, सीवरेज सिस...