अलीगढ़, मई 30 -- - जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के संबंध में आयोग ने दिए थे आदेश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आदेश का अनुपालन न करने पर जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग ने नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए हैं। आयोग ने 10 जून को नगरायुक्त को तलब किया है। मामले में क्वार्सी क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त कोषागार कर्मचारी रामकुमार शर्मा ने आयोग में वाद दायर किया था। इसमें कहा था कि गोविला गैस वाली गली से लेकर उनके रामबाग कॉलोनी तक गड्ढों होने के चलते जलभराव हो जाता है। इसके चलते उनकी कार बंद होकर क्षतिग्रस्त हो गई। घर में भी पानी भर गया। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद आयोग का दरवाजा खटखटाया। इस पर सुनवाई करते हुए 22 मार्च 2025 को आयोग ने नगरायुक्त को समस्या का निस्तारण कराने के आदेश दिए थ...