शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र द्वारा प्रातः काल महानगर क्षेत्र में स्थित नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति व प्रकाश बिन्दुओं की स्थिति को धरातल पर देखा। नगर आयुक्त ने सम्बंधित को निर्देशित किया कि जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत निगम द्वारा संचालित सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय में विशेष सफाई रखने के साथ-साथ जलापूर्ति तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरस्त रखा जाए, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न किए जाने के भी निर्देश सम्बंधित को दिए। निरीक्षण के समय शौचालयों पर वॉल पेंटिंग देखकर प्रंशसा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...