सहारनपुर, अप्रैल 24 -- सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों को नगर निगम की संपत्तियों और तालाबों को संरक्षित करने के लिए पिलर लगाकर तारबाड़ करने तथा निगम की भूमि का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी संपत्तियों की जीओ टैगिंग कराने और अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि के उपयोग के लिए कार्ययोजना बनाने को लेकर भी निर्देश दिए। बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में नगरायुक्त ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, शहर में लगाए गए कूलरों की मरम्मत तथा आवश्यकता अनुसार नए कूलरों की खरीद के निर्देश दिए। साथ ही, रोजाना विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने लेकर उसकी गुणवत्ता जांचने और क्लोरीनयुक्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। नगरायुक्त ने स्पष्ट किया कि पेयजल के लिए स्टेनलैस स्टील के टैंकर उपयोग में ल...