सहारनपुर, जनवरी 7 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार शाम हाउस टैक्स में लिपिकों के पटल पर औचक पहुंचकर स्वकर आवासीय नोटिस क्रियान्वयन कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने लिपिकों से करदाताओं को भेजे जा रहे नोटिसों, प्राप्त आपत्तियों एवं उनके निस्तारण के सम्बंध में जानकारी ली। सभी जोन के प्रभारी, कर अधीक्षक व राजस्व निरीक्षक आदि भी इस दौरान साथ रहे। नगरायुक्त ने निरीक्षण के दौरान लिपिक संजय मित्तल, संजय व उमा जैन के पटलों का निरीक्षण किया और रजिस्टर में नोटिसों के वितरण, आपत्तियों एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया देखते हुए आपत्तियों के निस्तारण में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोटिसों के जवाब में जिन आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है, उन्हें अविलंब बिल जारी किये जाएं और जो बिल प्राप्ति के बाद भी कर जमा नहीं करा रहे हैं, उन्हें...