सहारनपुर, नवम्बर 13 -- बोले सहारनपुर के अंतर्गत 13 नवंबर को स्मार्ट रोड निर्माण कार्य एसडीए कंपाउंड के लिए बना सिरदर्द शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसमें एसडीए कंपाउंड की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। गुरुवार को ही खबर का असर हुआ। नगरायुक्त ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त यह देखकर दंग रह गए कि आईएमए भवन के पास एसडीए कंपाउंड की ओर जाने वाली सड़क पर सीवर का पानी बहाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ठेकेदार कंपनी द्वारा आईएमए भवन के सामने सड़क पर पानी की निकासी के लिए पाइप डालकर उस पर मिट्टी भर दी गई थी, जिससे सड़क काफी ऊंची हो गई और वहां जाम की स्थिति बन गई। नगरायुक्त ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हु...