सहारनपुर, मई 10 -- सहारनपुर डूडा अब गलियों एवं सड़कों आदि का निर्माण कार्य नहीं करेगा। नगरायुक्त शिपू गिरि ने डूडा के कार्यो की समीक्षा करते हुए उक्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि डूडा के पास निर्माण कार्यो के सम्बंध में कोई विशेषज्ञ अधिकारी नहीं है, इसलिए डूडा से निर्माण कार्य कराये जाने का कोई औचित्य नहीं है। नगरायुक्त ने डूडा अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा जिन निर्मााण कार्यो के कार्यदेश जारी किये जा चुके है उन कार्यो को शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो के टेण्डर नहीं हुए है उन कार्यो के लिए विभिन्न निधियों से आया हुआ धन वापिस कर दें। नगरायुक्त शिपू गिरी ने कहा कि डूडा का कार्य पीएम स्वनिधि एवं पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के सत्यापन एवं उनकी प्रोफाइलिंग आदि करना है, उस कार्य को अच्छे ढंग से करें। उन्होंने निगम क्षेत्र एवं ...