लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। नगराम में छह दिन पहले शुक्रवार को आंधी-बारिश के कारण समेसी उपकेंद्र में दो दर्जन से अधिक बिजली के खंभे गुरुवार तक बदले नहीं जा सके। इससे मीरख नगर, समेसी फीडर से जुड़े आधा दर्जन गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। वहीं निगोहां के 60 गांव की बिजली सप्लाई गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक ठप रही। नगराम में शुक्रवार को आंधी-बारिश के कारण समेसी उपकेंद्र के मीरख नगर व समेसी फीडर से जुड़ी एचटी व एलटी लाइन के तीन दर्जन से अधिक खंभे टूटकर गिर गये थे। इससे लालताखेड़ा, नंदौली, वनदेवी लाइन सहित तीन दर्जन से अधिक खंभे व तार टूट गये थे। इससे बिजली आपूर्ति बाधित है। समेसी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार ने बताया कि आंधी तूफान से टूटे खंभे बदलने के लिए 40 खंभो की मांग की जा चुकी है। बुधवार को बारिश के कारण निगोहां ...