लखनऊ, जून 25 -- उतरेटिया रेलवे स्टेशन के पास नगराम-नीलमथा पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेल उपरगामी सेतु(आरओबी) का निर्माण कराया जाएगा। यहां पर 753 मीटर लंबे पुल का निर्माण सेतु निगम कराएगा। 136.48 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य होगा। आरओबी के बनने से अवध विहार और उसके आसपास की कई कॉलोनियों के लाखों लोगों को सुविधा होगी। आरओबी के निर्माण के लिए सेतु निगम की ओर से डीपीआर तैयार कर ली गई है। एस्टीमेट और डीपीआर को मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। नगरान-नीलमथा रेलवे क्रासिंग पर आरओबी की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। स्थानीय लोगों की मांग और मोहनलालगंज के सांसद और सरोजनी नगर के विधायक के उक्त क्रासिंग पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव शासन को दिया था। सेतु निगम के अधिकारी का कहन...