मऊ, जुलाई 19 -- चिरैयाकोट। नगर के विभिन्न वार्डों मे गुरुवार को चेयरमैन रामप्रताप यादव और अधिशासी अधिकारी डा.सीएल तिवारी के निर्देशन में कचरामुक्त एवं स्वच्छ शहर अभियान के तहत डस्टबिन बांटे गए। नगर प्रशासन ने आम लोगों से यह अपील किया है कि कचरे को इधर-उधर फेकेने के बजाय डस्टबिन में ही डाले। कचरे की गाड़ी आने पर उसमें डाल दें। अधिशासी अभियंता ने आम जनता से अपील की कि नगर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। ताकि चिरैयाकोट को बीमारी मुक्त एवं स्वच्छ नगर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...