सहारनपुर, मई 17 -- रामपुर मनिहारान दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजाना बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है। दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर नगर के शहरीपुल से गांव तेलीपुरा तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई सामाजिक संगठन व किसान संगठन लोगों की समस्या को देखते हुए एसडीएम को इस संबंध में बार बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। नगरवासी रामकुमार अग्रवाल, दीपक सैनी, अनिल जैन,...