सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के नागरिकों के लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए 400 केवीए क्षमता वाले विद्युत मोबाइल ट्रांसफार्मर को नगर पंचायत ने मंगाया है। आकस्मिक सेवा के समय जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर तात्कालिक समस्या के निदान के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल कर लोगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो सकेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत के लोगों को आए दिन विद्युत फॉल्ट, ट्रांसफार्मर जलने आदि के चलते समस्याओं से जूझना पड़ता था। अब मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा नगर वासियों के बीच सहूलियत देगी। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर आदर्श नगर पंचायत द्वारा 400 केवीए का मोबाइल ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है, ताकि नगर में कहीं भी...