कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब सड़क किनारे वाहनों के निकलने पर धूल के गुबार का सामना नहीं करना होगा। सड़क किनारे की धूल को बैठाने के लिए नगर पालिका में नया फव्वारा युक्त टैंकर आ गया है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज (फौजी) व ईओ प्रतिभा सिंह ने पूजन करने के बाद टैंकर को धूल बैठाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि टैंकर से पेड़ पौधों की सिंचाई का भी कार्य बेहतरीन तरीके से हो सकेगा। इसके अलावा धूल के प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...