किशनगंज, जनवरी 11 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सरकार की महत्वाकांक्षी नल -जल योजना नप बहादुरगंज में खानापूर्ति का हिस्सा बनकर रह गया है। जानकारी के अनुसार शहरी जलापूर्ति योजना के तहत करोड़ों की लागत पर विभिन्न वार्डों में स्थापित कुल 27 आयरन रिमूभल संयंत्र नगरवासियों को आयरनमुक्त पानी की आपूर्ति से जुड़े दावे पर सवालिया निशान लगा दिया है। शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति आवश्यक रख रखाव के कारण समय पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत नहीं होने के कारण वार्ड संख्या नौ और दस से जुड़े सैकड़ों हाउस होल्ड परिवारों को कलांतर में जल आपूर्ति के लाभ से वंचित रहना पड़ा है। बताते चलें कि नगर पंचायत बहादुरगंज का 90 प्रतिशत क्षेत्र आयरनयुक्त जोन में शामिल होने के कारण दशकों से आयरनयुक्त पानी का सेवन करना नगरवासियों की मजबूरी बन गई थी। वर्ष 2020 में शहरी जलापूर्...