शामली, नवम्बर 28 -- नगर पालिका परिषद कांधला के सभासद अरुण कुमार गर्ग, अफजल अली सहित कई अन्य सभासदों ने पालिका प्रशासन पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। सभासदों ने अपने पत्र में कहा है कि नगरपालिका अधिनियम-1916 की धारा-86 में स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक माह में कम से कम एक बोर्ड बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जानी चाहिए, लेकिन कांधला नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करते हुए महीनों तक बोर्ड की बैठकें नहीं बुलाई गईं। इसके अलावा कई अन्य वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सभासदों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अजय कुमार ओझा ने मंडलायुक्त सहारनपुर को मामले की विस्तृत जांच कर रिपो...