रिषिकेष, जनवरी 8 -- बोर्ड बैठक की अवमानना का आरोप लगाते हुए नगर पालिका डोईवाला के सभासद लामबंद हो गए हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग उठाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पालिकाध्यक्ष के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर धरने को आमरण-अनशन में भी तब्दील करने की चेतावनी भी आंदोलित सभासदों ने दी है। नगर पालिका कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन करते हुए सभासदों ने मांग को लेकर नारेबाजी की। बताया कि पालिका बोर्ड की बैठक में अस्वीकृत प्रस्तावों को भी स्वीकृत कर मनमानी की गई। इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष, ईओ और डीएम से लेकर सरकार तक से की जा चुकी है, लेकिन अभीतक इस दिशा में कोई भी कार्रवाई होती नजर नहीं आई है। कहा कि एससी युक्त हाईटेक शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव अस्...