रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- किच्छा, संवाददाता। नगर पालिका मार्केट में गंदगी का अंबार लगने से व्यापारियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। शनिवार को मुख्य बाजार स्थित नगरपालिका मार्केट के व्यापारियों ने पालिका के ईओ दीपक शुक्ला को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि मार्केट के प्रथम तल पर जाने वाली सीढ़ियों पर गंदगी का अंबार है। इस संबंध में प्रथम तल के दुकानदारों ने पूर्व में कई बार पालिका प्रशासन को मौखिक व लिखित रूप से बता कर सफाई कराने की मांग की है। लेकिन इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं है। जिससे व्यापारियों व ग्राहकों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। व्यापारियों ने सीढ़ियों पर प्रतिदिन सफाई कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अरुण कुमार, श्रवण कुमार, चंदन गुप्ता, ...