भभुआ, जनवरी 14 -- शिक्षा विभाग ने बच्चों के विज्ञान और गणित मॉडल का किया मूल्यांकन दोनों विषयों में हरिहरपुर की अंबिका, सृष्टि, मुस्कान, अनुष्का अव्वल रहीं (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। नगरपालिका मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय पीवीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया। विज्ञान और गणित के इस पीवीएल मेला में भभुआ प्रखंड के 23 पंचायत स्तरीय संकुल संसाधन केंद्र से चयनित कुल 46 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने विज्ञान और गणित विषय अंतर्गत पाठ आधारित मॉडल प्रदर्शित किया। गणित में प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरपुर की अंबिका कुमारी और सृष्टि कुमारी ने प्राप्...