भभुआ, जुलाई 26 -- पर्यावरण, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, नेतृत्व के बारे में दी जानकारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में मिशन लाइफ के तहत इको क्लब का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण में बताया गया कि इको क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं इसके लिए जन जागरूकता फैलाना है। इसके अंतर्गत पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन, अधिकार के प्रति बच्चों को जागरूक करना है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों से कहा गया कि छात्रों में पर्यावरण के मुद्दे पर अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि पर्यावरण संबंधी किसी भी कार्यक्रम के दौरान छात्र अपनी जानकारी को दूसरे से भी शेयर कर सकें। प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों में यह भाव पैदा करना है कि पर्यावरण के सुरक्षित रहने...