बलिया, मई 18 -- बलिया, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय 87.79 करोड़ तथा व्यय 81.13 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। बैठक में कुल 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। शहर के तीन रास्तों के नामकरण पर भी मुहर लगायी गयी। बोर्ड की बैठक में ठेकेदारी के लिए फर्म का रजिस्ट्रेशन कराने का न्यूनतम शुल्क 10 हजार रुपये करने तथा हर वार्ड में 10-10 हैंडपम्प लगाने की स्वीकृति दी गयी। सिविल लाइन पुलिस चौकी से टीडी कॉलेज मैदान तक जाने वाले रास्ते का नाम शहीद चंद्रभान पांडेय मार्ग, एनसीसी तिराहा से कुंवर सिंह चौराहा तक की सड़क का नाम महाराणा प्रताप मार्ग तथा टीडी कॉलेज चौराहा से मिड्ढी चौराहा तक की सड़क का नाम आचार्य परशुराम चतुर्वेदी मार्ग करने की मंजूरी दी गयी। बैठक में वार्ड संख्या 24 चमन स...