बागपत, अप्रैल 24 -- नगरपालिका बोर्ड की बैठक में बुधवार को विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। डूंडाहैडा मार्ग पर कान्हा गौशाला के निर्माण को मंजूरी दी गई। नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डो के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। इनमें नाले से सीएचसी तक काली सडक का निर्माण, पाठशाला मार्ग पर दोनो तरफ नाला निर्माण, डूंडाहैडा रोड पर अस्थाई कान्हा गौशाला का निर्माण, बंधन योजना के तहत काठा रोड के जहारवीर गोगा मंदिर में टीन शेड निर्माण, कस्बे में बैठने के लिए सभी वार्ड में सौ बैंच डाली जाएगी, गर्मी को देखते हुए तीस वाटर कूलर लगेगे, दस हाईमास्क लाइट लगेगी, पाठशाला र...