सहारनपुर, जुलाई 6 -- नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में नगरपालिका की आय बढ़ाने के लिए नगरपालिका की 51 दुकानों के नवीनीकरण को 24/1 के बहुमत से पारित कर दिया। जिसका समस्त दुकानदारों व व्यापारी नेताओं ने स्वागत किया है। हालांकि इस बारे में बोर्ड सदस्य सहित कुछ लोगों ने डीएम से समय अवधि समाप्त होने पर खुली बोली लगवाने की मांग की थी। दुकानों के अलावा सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर रखें तख्त व थडों का भी शुल्क निर्धारित करते हुए पूर्व दुकानदारों को ही आवंटन का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार सिक्योरिटी राशि 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ ही एग्रीमेंट राशि में भी बढोत्तरी की गई है। ठसके अलावा बोर्ड बैठक में निर्धारित गृहकर जमा कराने में छूट की सीमा भी बढ़ाई गई है। नाम परिवर्तन की सूचना प्रकाशित कराने के साथ ही भवनों के मानचित्र भी पारित किये गये...