चाईबासा, अप्रैल 30 -- चाईबासा। समाज को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के इको क्लब द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर जागरुकता अभियान चलाया गया। विद्यालय के पर्यावरण मंत्री पेंशन सुंडी के नेतृत्व में निकाली गई ये प्रभात फेरी बंगला स्कूल से प्रारंभ कर बाबा मंदिर होते हुए अमला टोला मुहल्ले का परिक्रमा कर वापस विद्यालय लौट आया। जागरुकता रैली में बच्चों ने वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, वन्य जीवन संरक्षण के माध्यम से पर्यावरण में सुधार से संबंधित पोस्टर एवं स्लोगन हाथों में लेकर नारे लगा लोगों को जागरूक कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...