सिद्धार्थ, मार्च 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।शहर में नगर पालिका परिषद की अपनी कहां, कहां जमीन है। विस्तारित क्षेत्र में कितनी भूमि है, इसका चिह्नांकन कराने की तैयारी शुरू हो गई है। कब्जा वाली जमीनों को सर्वे के बाद मुक्त कराने का अभियान शुरू होगा। 1978 में तेतरी बाजार के नाम से नगर पंचायत का गठन हुआ था। 1988 में सिद्धार्थनगर के नाम से जिला का गठन हुआ तो नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिल गया। नगर पंचायत की सीमा पर ही नगर पालिका बना दी गई। दो साल पहले सीमा विस्तार हो कर नगर पालिका बड़ी हो गई। पालिका के पास कितनी सरकारी जमीन है और कहां है, इसका चिह्नांकन किया जाना है। शहर में कई स्थानों और पोखरों के भीतों पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है। विस्तारित क्षेत्र में कितनी सरकारी जमीन है और उसकी मौजूदा समय में स्तिथि क्या है, इसका आकलन भी कर...