सहारनपुर, अगस्त 19 -- नगरपालिका का परिसीमन को लेकर गंगोह मजहबता देहात को नगरपालिका में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें ग्राम सभा गांधीनगर में शामिल करने के विरुद्ध ग्रामीण सड़कों पर उतर आये है। गांधीनगर ग्राम पंचायत के प्रधान रमेश सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से शासन /प्रशासन द्वारा ग्राम सभा गंगोह मजहबता देहात को नगरपालिका में जोडे जाने का विरोध किया गया है। बैठक में शामिल पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव पारित करते हुए नगरपालिका परिसीमन में शामिल होने पर आपति जताई है। प्रदर्शन कर विरोध करने वालों में प्रधान रमेश सैनी के अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों अनिल, सुभाष, संदीप, प्रदीप, अरविन्द, मदन के अलावा दीपक सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...