बागपत, जनवरी 29 -- कस्बे में चेयरमेन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वार्डो में डस्टबिन वितरित किए गए। घर घर जाकर सभासदों ने वितरण कर उनकी उपयोगिता बताई। नगरपालिका परिषद की ओर से गीले और सूखे कूडे को अलग अलग कर निस्तारण करने की योजना पर काम हो रहा है। इसमें गीले कूडे के लिए हरा और सूखे कूडे के लिए नीला डस्टबिन प्रयोग होता है। मंगलवार को कस्बे के वार्डो में प्रत्येक घर नीला और हरा डस्टबिन वितरित किया गया। सभासद गजेन्द्र धामा ने रेलवे रोड, पीएचसी, एमएम कालेज आवासीय क्षेत्र में डस्ट बिन का वितरण कर उनकी उपयोगिता को बताया। कहा कि सूखा गीला कूडा अलग अलग एकत्र करे। नगरपालिका की गाडी का सायरन सुनकर उसमें डाले। कस्बे की स्वच्छता और पर्यावरण के लिए सभी मिलकर काम करें। इस दौरान लक्ष्मी देवी, हीना, अनिल, शिवसरण आदि मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्त...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.