सहारनपुर, जून 24 -- गंगोह। श्रीबालाजी धाम और श्रीरामबाग मन्दिर श्रंखला के बीच स्थित पवित्र कंकराली सरोवर किनारें पर श्रद्धालुजन व आम नागरिकों की सुविधा हेतू निर्मित श्री राम वाटिका के सौंदर्यीकरण का जिम्मा अब नगरपालिका परिषद ने उठाने का निर्णय लिया है। नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने उक्त निर्णय श्रीराम लीला महोत्सव मंडल के पदाधिकारियों के आग्रह पर लिया है। अध्यक्ष रघुनन्दन गोयल व मंत्री मनोज गोयल ने ईओ लोकन्द्र सिंह को दिये पत्र में श्री राम वाटिका की नियमित सफाई व वृक्षों के पोषण के साथ ही बैंच लगवाने की मांग की थी। ध्यान रहे कि अयोध्या नगरी में भगवान रामलला विग्रह स्थापना के अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं द्वारा जनप्रतिनिधियों व वनविभाग के सहयोग से श्रीराम वाटिका में विभिन्न तरह के फलदार, छायादार और औषधीय गुणवता युक्त व धार्मिक दृष्ट...