संभल, जुलाई 9 -- बहेडे वाले तालाब स्थित गौशाला परिसर में नगर पालिका परिषद ने अपना 162 वां स्थापना दिवस मनाया। नगरपालिका ने गौसेवा व पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मंगलवार की सुबह नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी नगर के बहेडे वाला ताल के पास स्थाई गौशाला पहुंचे। जहा नगरपलिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय , समस्त सभासद व स्टाफ ने गाय को हरा चारा, गुड़, पशु आहार खिलाकर एवं गौशाला परिसर में वृक्षारोपण करके स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर नगरप पालिकाध्यक्ष ने कहा पालिका का आज 162 वां स्थापना दिवस मनया जा रहा है। इस बार स्थापना दिवस गौसेवा एव वृक्षारोपण करके मनाया गया है। उन्होंने नगरपालिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान तरुण कुमार नीरज, नवकांत देव, अमन कोरी, शिव कुमार सैनी, ...