चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। इसका मुख्य कारण नगर पालिका द्वारा साफ सफाई का घोर अभाव होना है। नगर परिषद के सफाई कर्मी वार्डों में तीन से अच्छा महीना पर कभी कभार सफाई के लिए आते हैं, और जैसे तैसे सफाई का कोरम पूर्ण कर कूड़ा कचरा को सड़क के किनारे छोड़ देते हैं। सड़क के किनारे कई दिनों तक कूड़ा कचरा पड़ा रहने से वही कचरा सड़क पर बिखर कर सड़क और नाली में चला जाता है। जिससे गंदगी का आलम कायम रहता है। जब से वार्ड परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया है तब से वे लोग भी अपने-अपने वार्डों का साफ सफाई पर ध्यान देना बंद कर दिए हैं। जिस कारण भी वार्डों में साफ सफाई काफी प्रभावित हो गया है। अब साफ सफाई का कार्य पूर्णरुपेण नगर परिषद के जीमें है। एवं नगर परिषद में सफाई कर्मी पर्याप्त...