भभुआ, जून 20 -- मार्केट की छत के टूटे छज्जा की दुकानदार खुद की राशि से कराते हैं मरम्मत नगर परिषद प्रशासन ने छह दुकानों का तैयार कराया है मार्केट कॉम्प्लेक्स (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगरपालिका की ओर निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकान से पानी टपक रहा है। इससे दुकान में रखी किताब, कॉपी, बीज आदि चीजें भींग जाती हैं, जिससे दुकानदारों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इसकी मरम्मत कराने के लिए नगर परिषद प्रशासन को कई बार आवेदन दिए, लेकिन उनके स्तर से मरम्मत नहीं कराई गई। तत्कालीन डीएम सावन कुमार को भी डेढ़ माह पहले आवेदन दिए। उनके स्तर से मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। फिर भी मरम्मत नहीं कराई गई। इस संबंध में जब नगर परिषद के मुख्य पार्षद विकास तिवारी बबलु ने बताया कि सभी दुकानदारों को अपने स्तर स...