रिषिकेष, अक्टूबर 27 -- नगरपालिका मुनिकीरेती में अधिशासी अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों के कामकाज के रवैये को लेकर बोर्ड के सदस्य ही बिफर गए हैं। इसको लेकर नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण समेत सभासदों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने पालिका कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की। सोमवार दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासद कार्यालय में थे। उन्होंने ईओ और अन्य अधिकारियों को नगर क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित कामकाज के लिए तलब किया, लेकिन घंटों इंतजार करने के बावजूद अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से अध्यक्ष और सभासद बिफर गए। उन्होंने पालिका कार्यालय के बाहर ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि अधिकारियों का इस तरह का रवैया बर्दाश नहीं किया...