संभल, मई 4 -- शहर की नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है, जहां नए भवन निर्माण के लिए ध्वस्त किए गए पुराने कार्यालय के मलबे में वर्षों का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड दब गया। इन अभिलेखों में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, सिविल अभिलेख, लेखा विभाग की फाइलें और अन्य प्रशासनिक दस्तावेज शामिल हैं। नगर पालिका का यह पुराना मुख्य कार्यालय मुरादाबाद गेट मार्ग पर स्थित था। इसे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इंदूरानी के कार्यकाल में बहुमंजिला भवन के रूप में पुनर्निर्माण की योजना के अंतर्गत ध्वस्त किया गया। प्रस्तावित भवन में बेसमेंट पार्किंग, कार्यालय और दुकानें बनाई जानी थीं जिससे नगर की आय में वृद्धि की उम्मीद थी। परंतु भवन गिराने से पहले कार्यालय में मौजूद करीब 17-18 अलमारियों का महत्त्वपूर्ण रिकार्ड नहीं हटाया गया। वर्ष 2022 में अस्थाई नगरपालिका कार्यालय गांधी पार्...