संतकबीरनगर, जुलाई 31 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोला बाजार के दक्षिणी क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। बिना मच्छरदानी के रात में सो नहीं सकते हैं। नगर पालिका क्षेत्र और रेलवे लाइन के बीच में बहता गंदानाला मच्छरों के लिए ऐशगाह बन गया है। नगर में खाली प्लॉट में जलजमाव है। जलनिकासी की व्यवस्था ठीक से नहीं होने से सड़क और गलियों में पानी जमा रहता है। मच्छर जनित बीमारी की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई दो कदम चल कर ठहर जा रही है। नगर स्वास्थ्य की हालत तो ऐसी हैं शहर में लोगों के घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव तो छोड़िए कॉलोनी में भी टीम नहीं पहुंची है। पिछले एक महीने से न तो फॉगिंग हुई है और न ही एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ है। मच्छरों का नियंत्रण निष्प्रभावी रहा तो दो वर्ष पूर्व मोतीनगर, पठान टोला ...