हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- भीमताल। नगरपालिका भीमताल में बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभासदों ने अपने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था, विद्युत और सड़कों की समस्या को रखा। सभासद रामपाल गंगोला ने क्षेत्र में बढ़ रहे आवारा पशुओं को नगर से पकड़ कर गोशाला भेजने का प्रस्ताव रखा। सभासद शिप्रा जोशी और शुभम नैनवाल ने वार्डों में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बनाने का प्रस्ताव रखा। सभासद निरंजन रायकुनी, दीपक आर्य और उमेश पाठक ने नगर क्षेत्रों के वार्डों में बने पार्क का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव रखा। अधिशाषी अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि आयोजित बोर्ड बैठक में सभासदों के बारह प्रस्ताव पास किए गए। कहा कि शादी विवाह के दौरान मुख्य मार्ग बाधित ना हो इसके लिए विवाह घरों, बैंकेट हॉल आदि स्वामियों को एक ...