संभल, जून 15 -- चन्दौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में नगरपालिका की करीब 6.5 बीघा जमीन पर 34 मकान और एक मस्जिद का निर्माण कर लिया गया है। इस जमीन को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर सख्त निर्देश भी दिए गए थे, परन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि शनिवार को मस्जिद के इमाम व प्रबंधकर्ताओं ने उसे खाली कर ताले डाल दिए हैं। मामले की शुरुआत तब हुई जब नगरपालिका के एक लिपिक ने मोहल्ला लक्ष्मणगंज में हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन से की। 17 मार्च को डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। उस समय निर्माणाधीन मकानों के निवासियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई संतोषजनक प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया जा सका। अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि यदि दस्तावेज न मिलें, तो अवैध...