पीलीभीत, नवम्बर 16 -- नगर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाकर चौक बाजार में दूसरे पक्ष ने ऐतराज जताया। आरोप है कि रात में गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रात में हो रहे निर्माण को रूकवा दिया। बिना अनुमति कोई भी निर्माण न होने की चेतावनी पुलिस ने दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार में एक स्थान पर नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर मोहल्ले के ही एक युवक ने हंगामा कर दिया। उसका कहना था कि कुछ लोग नगर पालिका की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी स्थान पर गणेश चतुर्थी का मेला भी लगता था। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार रात दस बजे भी गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी होने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो दू...